बिजनौर: जनपद के शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव धुराड़ा में अचानक से दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. मकान के मलबे में 4 बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से इन सभी को मलबे से निकालकर धामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, मकान काफी जर्जर होने के कारण अचानक से गिर गया.
शेरकोट के गांव धुराडा के रहने वाले सुशील कुमार अपने परिवार के साथ इस मकान में रह रहे थे. मंगलवार देर शाम अचानक से यह जर्जर मकान भरभरा कर नीचे गिर गया. सुशील कुमार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ नगीना क्षेत्र के लाल वाला गांव में अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे. घर में रह रही सुशील की मां दयावती और 4 बच्चे दीपांशी, पड़ोस के 3 बच्चे मीनाक्षी, निशा और दीक्षा घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान दो मंजिला मकान की बिल्डिंग पूरी तरीके से नीचे गिर गई और मलबे में तब्दील हो गई. इस हादसे में यह चारों बच्चियां और दयावती नाम की बुजुर्ग महिला मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से इन सभी लोगों को सुरक्षित मकान के मलबे से निकाल लिया गया. सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य धामपुर में भर्ती कराया गया है.