उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर : ऑफिस में घुसकर बसपा नेता को गोली मारी, भांजे की भी मौत - बिजनौर गोली कांड बसपा नेता की हत्या एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र जांच में जुटे

जनपद में अज्ञात बदमाशों ने बसपा नेता के ऑफिस में घुसकर उनकी गोली मार कर हत्या कर दी. इस गोलीकांड में बसपा नेता के भांजे ने भी दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी इस घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बसपा नेता और उनके भांजे पर हुई दिनदहाड़े फायरिंग

By

Published : May 28, 2019, 6:15 PM IST

बिजनौर: जिले में बसपा नेता और उनके भांजे पर अज्ञात हमलावरों ने धावा बोल दिया. अज्ञात बदमाशों ने बसपा नेता और उनके भांजे को गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस जांच में जुटी है.

बसपा नेता और भांजे की गोली मारकर हत्या

⦁ मंगलवार को जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के निकट बसपा नेता हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब अपने ऑफिस पर बैठे थे.
⦁ अज्ञात बदमाशों ने अचानक उनके ऑफिस पर हमला होल दिया.
⦁ ऑफिस में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने बसपा नेता हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए.
⦁ बसपा नेता और उनके भांजे को अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
⦁ इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
⦁ हाजी एहसान बसपा के नजीबाबाद प्रभारी थे.

इस मामले को लेकर बिजनौर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि हत्या प्रॉपर्टी की रंजिश को लेकर की गई है.

बसपा नेता और उनके भांजे पर हुई दिनदहाड़े फायरिंग

दो बदमाशों आए और फायरिंग कर के भाग गए. मैंने दोनों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन भाग गए.

-अफसार, चश्मदीद

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details