बिजनौर: जिले की नहटौर (सुरक्षित) विधानसभा में एक चुनावी जनसभा में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी और सपा एक जैसी हैं. दोनो ही पार्टियों में आपको बहुत थोड़ा सा फर्क नजर आएगा. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की सोच भी एक है और उनकी कार्यशैली भी एक है. दोनों समाज को भड़काने के लिए व बिखराव के लिए एक जैसा काम करती हैं.
कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी उस दिन मंच से ही उत्पात शुरू हो गया था. समाजवादी पार्टी की सरकार में दंगों से लेकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार होना शुरू हो गया था. सपा सरकार में उत्तर प्रदेश में 134 दंगे हुए. इस मौके पर नहटौर (सुरक्षित) विधानसभा से उन्होंने प्रिया सिंह के नाम की घोषणा भी की.
बसपा की रैली में यह बोले राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा. कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार को याद करिए. मायावती ने सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने का काम किया है. चाहे वह कोई भी समाज का हो ब्राह्मण, जाट, महिलाएं व अनुसूचित जनजाति आदि, सभी को वह साथ लेकर चलीं. बीजेपी धर्म के नाम पर वोट लेने का काम करती है जबकि बहन मायावती सब धर्मों को साथ लेकर चलतीं हैं.
ये भी पढ़ेंः 17 तोपों की सलामी के साथ CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि
बसपा की सरकार में किसी भी तरह का कोई दंगा नहीं हुआ. मायावती की सरकार में विकास ही विकास आपको नजर आया होगा. मायावती की सरकार में शिक्षा को लेकर काफी काम किया गया. मायावती सरकार ने हर वर्ग को हर चीज देने का काम किया. स्वास्थ्य से लेकर सभी क्षेत्रों में काम किया गया. गरीबों के लिए कई काम किए गए. कांशीराम आवास के तहत 20 लाख से ज्यादा दो कमरों के मकान गरीबों को देने का काम किया गया.
मायावती की सरकार में 13000 मेगा वाट बिजली देकर प्रदेश में बिजली सुधारने का काम किया गया. बीजेपी की सरकार में हर 2 घंटे में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रहीं हैं. यह सरकारी आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार दुराचार की सूचनाएं आती हैं.
बीजेपी किसानों से झूठ बोलकर व उनकी आमदनी दोगुनी करने का वादा करके सत्ता में आई. अब उन्होंने किसानों के साथ छलावा किया है. मायावती के शासन में गन्ने का समर्थन मूल्य 125 रुपये प्रति क्विवंटल से बढ़ाकर 250 रुपये किया गया. बीजेपी ने पूरे देश का निजीकरण कर दिया. पूरा देश पूंजीपतियों को बेच दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप