उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण, बंद मिला मिड-डे मील का कमरा - मीड-डे मील अनुभाग

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार को जिले के डीएम ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले. जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के आदेश दिए हैं.

बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण.

By

Published : Aug 16, 2019, 10:55 PM IST

बिजनौरः सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद अधिकारियों ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्देनजर विभागों में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. आज बिजनौर के जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया.

बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण.

कर्मचारियों की मिल रही थी शिकायत
डीएम के निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील अनुभाग का कमरा बंद मिला और उसमें तैनात कर्मचारी भी वहां पर मौजूद नहीं थे. इससे नाराज डीएम ने कई कर्मचारियों के वेतन काटने के आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए. काफी समय से डीएम को बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों की शिकायत मिल रही थी.

इसे भी पढ़ेंः- बिजनौर: कब्र से अवशेष निकालने पर मचा हड़ंकप, जांच में जुटी पुलिस

विभाग में जो कार्य लम्बित चल रहे हैं उनको तेजी से निपटाने का आदेश दिया गया. मीड-डे मील अनुभाग का कमरा बंद मिला गैर मौजूद कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है.
-रमाकांत पांडेय, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details