उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन की गला दबाकर की हत्या - भाई ने की बहन की हत्या

यूपी के बिजनौर में एक भाई ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी भाई और मृतका लड़की के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

बहन की गला दबाकर की हत्या
बहन की गला दबाकर की हत्या

By

Published : Jun 13, 2021, 2:34 PM IST

बिजनौर:जिले के नगीना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने अपनी बहन की मारपीट कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतका नाबालिग थी और उसका चचेरे भाई के साथ प्रेस प्रसंग चल रहा था. जिससे नाराज मृतका के भाई सारिक ने बहन को पीटाई की और उसका गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.

प्रेम प्रसंग में की हत्या
इस प्रेम प्रसंग को लेकर भाई ने अपनी बहन को कई बार समझाया बुझाया भी था, लेकिन उसके द्वारा न मानने पर भाई ने नाबालिग बहन की पहले तो जमकर पिटाई की और बाद में उसकी गला घोट कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

बहन की गला दबाकर की हत्या

पुलिस हत्या की जांच पड़ताल में जुटी
एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर भाई ने अपनी बहन से मारपीट कर हत्या की है. पुलिस ने आरोपी भाई और मृतका के प्रेमी दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. जल्द ही पूछताछ करके उसे जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details