बिजनौर:एक ऐसा कलयुगी सगा भाई जिसने दाद इलाही जमीन को हड़पने के लिए अपने सगे भाई की फिरौती देकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिये आखिरकार कातिल भाई और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कार और फिरौती की 50 हजार रुपये की रकम पुलिस ने बरामद की है.
गौरतलब है कि, बिजनौर जिले के मंडावली थाना इलाके के रामनगर गांव में 20 मई को पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. शव को देखकर लग रहा था युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शव की पहचान कराई. मरने वाला शख्स बिजनौर शहर कोतवाली थाने के गांव रशिदपुर गढ़ी गांव का लवी निकला.
इसे भी पढ़ेंःरामपुर में अंडरग्राउंड रहिएगा, एनकाउंटर हो सकता है: आज़म खान
इस मामले में जब मंडावली पुलिस ने छानबीन की तो पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया. लवी की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि लवी का सगा भाई शोभित निकला. शोभित नशेड़ी था और शोभित गलत चाल -चलन के चलते अपने हिस्से की सारी जमीन बेच चुका था. अब शोभित की निगाह अपने छोटे भाई लवी की जमीन पर थी.