उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी के लिए भाई ने की भाई की हत्या - Mandawali police station of Bijnor district

बिजनौर जिले के मंडावली थाना इलाके के रामनगर गांव में 20 मई को पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. शव को देखकर लग रहा था युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है. शोभित की निगाह अपने छोटे भाई लवी की जमीन पर थी.

ईटीवी भारत
भाई ने की भाई की हत्या

By

Published : May 23, 2022, 10:35 PM IST

बिजनौर:एक ऐसा कलयुगी सगा भाई जिसने दाद इलाही जमीन को हड़पने के लिए अपने सगे भाई की फिरौती देकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिये आखिरकार कातिल भाई और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कार और फिरौती की 50 हजार रुपये की रकम पुलिस ने बरामद की है.

गौरतलब है कि, बिजनौर जिले के मंडावली थाना इलाके के रामनगर गांव में 20 मई को पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. शव को देखकर लग रहा था युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शव की पहचान कराई. मरने वाला शख्स बिजनौर शहर कोतवाली थाने के गांव रशिदपुर गढ़ी गांव का लवी निकला.

इसे भी पढ़ेंःरामपुर में अंडरग्राउंड रहिएगा, एनकाउंटर हो सकता है: आज़म खान

इस मामले में जब मंडावली पुलिस ने छानबीन की तो पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया. लवी की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि लवी का सगा भाई शोभित निकला. शोभित नशेड़ी था और शोभित गलत चाल -चलन के चलते अपने हिस्से की सारी जमीन बेच चुका था. अब शोभित की निगाह अपने छोटे भाई लवी की जमीन पर थी.

शोभित ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर भाई की हत्या की ही योजना बना डाली. शोभित ने अपने दो साथी को एक-एक लाख रुपये की फिरौती देकर हत्या करने की साजिश रची थी. तीनों आरोपी लवी को हरिद्वार गंगा नहाने के बहाने कार में ले गए रास्ते में ही चारों ने पहले शराब पी उसके बाद शोभित और उसके दो साथियों ने गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया और फिर तीनों आसानी से हत्या की वारदात को अंजाम देकर अपने घर आ गए.

पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज किया था. एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए हत्या करने वाले कातिल को बे-नकाब किया है. पुलिस ने सगे भाई शोभित सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details