बिजनौरः नगीना थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी के बाद छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या की वजहों की छानबीन कर रही है. वहीं मृतक के घर वालों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.
नगीना थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोहारी सराय में रहने वाले अलाउद्दीन, मुरादाबाद के एक हैंडीक्राफ्ट कारखाने में कारीगर का काम करते थे. वह मंगलवार को ही मुरादाबाद से अपने घर आए थे. मंगलवार की रात घर में ही छोटे भाई जफर से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद जफर ने अपने बड़े भाई अलाउद्दीन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे अलाउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी छोटा भाई मौके से फरार हो गया.