उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः पारिवारिक विवाद में भाई ने की भाई की हत्या - नगीना थाना क्षेत्र

यूपी के बिजनौर में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आपसी कहासुनी के बाद छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमाला कर दिया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

etv bharat
भाई ने भाई की हत्या की.

By

Published : Jan 23, 2020, 12:22 AM IST

बिजनौरः नगीना थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी के बाद छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या की वजहों की छानबीन कर रही है. वहीं मृतक के घर वालों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.

भाई ने भाई की हत्या की.

नगीना थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोहारी सराय में रहने वाले अलाउद्दीन, मुरादाबाद के एक हैंडीक्राफ्ट कारखाने में कारीगर का काम करते थे. वह मंगलवार को ही मुरादाबाद से अपने घर आए थे. मंगलवार की रात घर में ही छोटे भाई जफर से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद जफर ने अपने बड़े भाई अलाउद्दीन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे अलाउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी छोटा भाई मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-उत्तर भारत में घना कोहरा : देरी से चल रहीं 22 ट्रेनें, पांच विमानों के मार्ग बदले गए

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने फोन पर बताया कि परिजनों के अनुसार अलाउद्दीन अपनी पत्नी से झगड़ रहा था. छोटा भाई जफर उसे बचाने आया. इसी दौरान दोनों में विवाद हुआ. इसमें छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैं. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details