उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: कसौंदी की फली खाने से गई मासूम भाई-बहन की जान - बिजनौर न्यूज

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जहरीली फली खाने से दो मासूम भाई-बहनों की मौत हो गई. घटना के बाद से घर में गम का माहौल है. घर पर आसपास के लोगों का आना-जाना लगा हुआ है.

जहरीली फली.

By

Published : Oct 12, 2019, 12:26 PM IST

बिजनौर: थाना चांदपुर के मोहल्ला चिम्मन में जहरीली फली खाने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद से घर में मातम छा गया है. मृतक बच्चों के नाम शानिया और फरमान है.

जानकारी देते मृतक बच्चों के पिता.

जहरीली फली खाने से बच्चों की मौत
दरअसल, चार दिन पहले खेल रहे बच्चों ने कसौंदी नाम के जहरीले फली का सेवन कर लिया. जहरीले फली का सेवन करने से बच्चों को बुखार आ गया. दोनों बच्चे शानिया और फरमान के पिता ने बच्चों को बिजनौर के एक निजी चिकित्सक के यहां दिखाया, जहां पर चार दिन के इलाज के बाद दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई.

मृतक बच्चों के पिता जफर का कहना है कि जांच के दौरान पता चला कि बच्चों ने जहरीली फली खाई है. वहीं चार दिन के इलाज के बाद दोनों भाई-बहन की मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details