बिजनौर: जिले के थाना हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा में 31 अगस्त से लापता युवती का शव पुलिस ने हरदासपुर गढ़ी के जंगल से बरामद किया है. युवती ने शव उसके प्रेमी सलीम की निशानदेही पर बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी सलीम से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि थाना हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा निवासी काजल बीते 31 अगस्त से घर से लापता थी. मृतका के पिता ने खेड़ा के रहने वाले सलीम नाम के युवक पर बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने सलीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.