बिजनौर:घटना जनपद के थाना स्योहारा के गांव मेवा नवादा की है. यहां जींस रंगने की फैक्ट्री में लगे बॉयलर के फटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि बॉयलर में गैस ओवर होने के कारण यह हादसा हो गया. बॉयलर फटने के बाद आसपास के घरों में जाकर बॉयलर के टुकड़े गिरे. इस हादसे में दो व्यक्ति सहित एक 8 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
ये है पूरा मामला
- घटना थाना स्योहारा के गांव मेवा नवादा इलाके की है.
- यहां काफी समय से फैक्ट्री में जींस रंगने का काम अब्दुल्ला रहमान द्वारा किया जा रहा है.
- बुधवार की दोपहर बॉयलर में गैस ओवर होने के कारण बॉयलर फट गया, जिस कारण फैक्ट्री की दीवाल चकनाचूर हो गई.
- इस विस्फोट में फैक्ट्री में काम करने वाले कामगार शिवा, पड़ोसी का एक बच्चा अब्दुल्ला और फैक्ट्री मालिक का लड़का मोहसिन गंभीर रूप से घायल हो गया.
- हादसे के बाद से गांव में दहशत फैल गई है.
- विस्फोट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.