बिजनौर:जनपद के नगीना देहात थाना क्षेत्र में एक गन्ने के खेत से 2 दिन पहले घर से लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने उसके एक दोस्त के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि हत्या मृतक के दोस्त ने की है.
क्या है पूरा मामला
जनपद के नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव अजुपुरा का रहने वाला आदिल नाम का व्यक्ति दो दिन पहले अपने घर से निकला था. काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना थाने में दी. बुधवार रात युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ.