बिजनौर: सोमवार को सुबह बिजनौर स्थित बैराज सीमा पर पंजाब और हरियाणा से साइकिल पर आ रहे प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन ने रोक लिया. सूचना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के मुखिया राकेश टिकैत मौके पर पहुंचे. प्रशासन से बातचीत कर उन्होंने सभी मजदूरों के लिए मुजफ्फरनगर सीमा स्थित बीआईटी कॉलेज में रहने की व्यवस्था कराई.
बिजनौर: सीमा पर मजदूरों की सुध लेने पहुंचे BKU नेता राकेश टिकैत - coronavirus
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार को बैराज बॉर्डर पर पंजाब हरियाणा से आ रहे मजदूरों को रोक लिया गया. सूचना मिलते ही मौक पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने जिला प्रशासन से बीतचीत कर प्रवासी मजदूरों के रहने की व्यवस्था कराई.
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने बताया कि बैराज रोड पर हरियाणा और पंजाब से साइकिल से आए प्रवासी मजदूरों को रोके जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद बैराज सीमा पहुंच कर मुजफ्फरनगर प्रशासन और बिजनौर प्रशासन से प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर बातचीत की गई. बातचीत के दौरान प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को मुजफ्फरनगर स्थित बीआईटी कॉलेज में रुकने की व्यवस्था की. टिकैत ने बताया कि इससे पहले भी वह लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख चुके हैं.
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार इन मजदूरों को उनके घर तक नहीं भेज सकती है, तो हम ट्रैक्टर ट्रॉली से जिले के बॉर्डर पर मजदूरों को पहुंचा कर उस जिले के भारतीय किसान यूनियन के किसानों से उनको दूसरे शहर के बॉर्डर तक पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं.