उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ता ने विधायक के बेटे व समर्थकों पर दर्ज कराया मारपीट का मुकदमा

बिजनौर जिले के भाजपा नेता दुष्यंत चौहान ने धामपुर के विधायक अशोक राणा के पुत्र प्रियंकर राणा, फुफेर भाई रोहित कुमार और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

बिजनौर
बिजनौर

By

Published : Sep 17, 2021, 10:37 PM IST

बिजनौर :बिजनौर जिले से बीजेपी कार्यकर्ताओं की आपसी मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ता ने विधायक के बेटे समेत चार नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दरअसल, धामपुर विधानसभा के नगीना चौराहा स्थित एक निजी मंडप में बुधवार को धामपुर भाजपा विधायक अशोक राणा द्वारा प्रबुध सम्मेलन का आयोजन किया गया था. आरोप है कि इसी दौरान किसी बात को लेकर भाजपा नेता दुष्यंत चौहान को विधायक अशोक राणा के पुत्र प्रियंकर राणा, फुफेर भाई रोहित कुमार और उनके समर्थकों ने मारपीट की. इस मामले में भाजपा नेता दुष्यंत चौहान ने आरोप लगाते थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बिजनौर जिला के धामपुर विधासभा के बीजेपी विधायक अशोक राणा ने 2 दिन पहले अपने क्षेत्र के एक निजी बैंकट हाल में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता दुष्यंत चौहान ने कार्यक्रम के दौरान कोई बात मंच पर बैठे विधायक अशोक राणा से कही थी. इस बात को लेकर दुष्यंत का आरोप है कि विधायक के बेटे प्रियंकर ने अपने लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की. इस घटना में पुलिस ने विधायक के बेटे प्रियंकर राणा सहित 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. साथ ही 10 से 11 लोगों अज्ञात के खिलाफ भी धामपुर थाने में मुकदमा दर्ज है.



इसे भी पढे़ं-Terrorists Zeeshan Qamar: अकाउंटेंट से आतंकी तक का सफर, अहम राज जानकर खुफिया एजेंसियां भी हैरान

दूसरी तरफ विधायक के बेटे प्रियंकर राणा और चाचा रोहित ने शुक्रवार को बीजेपी नेता दुष्यंत के खिलाफ, एक-एक करोड़ रूपये की मानहानि का वाद कोर्ट में दायर किया है. पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रियंकर राणा और रोहित कुमार ने बताया कि उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. उनका कहना है कि जिस समय दुष्यंत के साथ मारपीट हुई, उस वक्त वो कार्यक्रम में मंडप के अंदर मौजूद थे, जबकि मारपीट मंडप के बाहर हुई है. प्रियंकर का कहना था कि सपाईयों के साथ मिलकर दुष्यंत उनकी व परिवार की राजनैतिक व सामाजिक छवि को धूमिल करना चाहते हैं. प्रियंकर ने बताया कि दुष्यंत के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर भी खुली हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details