बिजनौर : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं, वहीं बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में मन की बात मोदी के साथ शिकायत पेटियां लगाकर जनता से शिकायत सुनने की योजना बना रही है. बीजेपी हर बूथ पर एक शिकायत पेटिका लगाकर लोगों से सुझाव मांग रही है.
लोकसभा चुनाव 2019 : 'भारत के मन की बात मोदी के साथ' से वोटरों को लुभाने में लगी बीजेपी - बिजनौर
बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में मन की बात मोदी के साथ शिकायत पेटियां लगाकर जनता से शिकायत सुनने की योजना बना रही है. बीजेपी पार्टी हर बूथ पर एक शिकायत पेटिका लगाकर लोगों से सुझाव मांग रही है.
आम लोग इस मत पेटिका में किसी भी तरह का कोई भी सुझाव लिख कर डाल सकते हैं. इस पेटिका पर लिखे नंबर पर लोग फोन करके अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. लोकसभा 2019 चुनाव को लेकर जहां सपा और बसपा ने गठबंधन करके चुनाव में उतरने का फैसला किया है. वहीं बीजेपी ने अब इस चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए नई योजना तैयार की है.
जनपद बिजनौर के सभी बूथों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी के चहरे के साथ एक मत पेटी को सड़क किनारे लगाया है. इस मत पेटिका में भारत के मन की बात मोदी के साथ लिखी है. इस मत पेटिका में कोई भी सरकार के साढ़े 4 साल से अधिक कार्यकाल का आकलन कर कोई भी शिकायत या सुझाव लिखकर इस मत पेटिका में डाल सकता है. यह सुझाव-शिकायतों से भरी मत पेटिका को 8 दिन बाद बीजेपी के यूपी प्रदेश कार्यालय पर भेजकर जनता की शिकायतों और सुझाव का आकलन कर दिल्ली बीजेपी कार्यालय भेजा जाएगा.