लखनऊ: प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर पोल्ट्री फार्म में पांच पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद से पशुधन विभाग सक्रिय हो गया है. पशुधन विभाग ने जनपद के अधिकारियों को इनफेक्टेड जोन व सर्विलांस जोन बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे प्रदेश में संक्रमण न बढ़ने पाए.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पशुधन विभाग के डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि बिजनौर जिले के धामपुर पोल्ट्री फार्म में बुधवार देर रात पांच पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिले के अधिकारियों को इनफेक्टेड जोन व सर्विलांस जोन बनाने का निर्देश दे दिया गया है. इसको लेकर आज बैठक भी हुई. राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह बैठक की गई. डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि इनफेक्टेड जोन को चिन्हित करने के बाद पक्षियों की किलिंग कराई जाएगी.