बिजनौर:जिले मेंलाखों रुपये की सरकारी विवादित जमीन को सोमवार दोपहर कब्जा मुक्त कराने पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. बदले में पुलिस ने भी ग्रामीणों पर लाठियां भांजकर मामले को शांत करा दिया. हालांकि, पथराव में लाठीचार्ज में 6 से ज्यादा महिलाएं घायल हुई हैं. साथ ही कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं. पुलिस प्रशासन अफसरों पर पत्थरबाजी करने वालों की जांच कर रहा है.
नहटौर थाना क्षेत्र के बैरमनगर इलाके में पिछले काफी समय से ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर विवाद चल रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ भूमाफिया पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं पर लाठीचार्ज भी किया है. इसमें कई महिलाएं घायल हुई हैं.
बिजनौर में ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव, 80 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्चवाल
बिजनौर में पिछले काफी समय से ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर विवाद चल रहा है. जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस मामले में 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़े- पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया पथराव
पुलिस के अफसरों का मानना है कि ग्रामीण इसे ग्राम समाज की जमीन बता रहे हैं. जबकि, यह सरकारी पट्टे वाली जमीन है. इसी को देखते हुए आज राजस्व विभाग की टीम जांच पड़ताल करने के मकसद से गांव में आई थी. वहीं, ग्रामीणों के किए गए पथराव को लेकर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्चवाल ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो उन्हें चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-आगरा में जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद फायरिंग, 3 घायल