उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bijnor News : प्रिंसिपल की बोतल से पानी पीने पर दलित छात्र को लात-घूसों और स्टिक से पीटा - बिजनौर में प्रिंसिपल ने छात्र को पीटा

बिजनौर में एक इंटर के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में गर्मी में बैठे छात्र ने प्रिंसिपल की बोतल से पानी पी लिया था. इससे गुस्साए प्रिंसिपल और उसके भाई ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी. छात्र की तहरीर पर प्रिंसिपल और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Bijnor
Bijnor

By

Published : Feb 13, 2023, 10:04 AM IST

बिजनौर:निजी इंटर कॉलेज की फेयरवेल पार्टी के दौरान प्रिंसिपल ने अपने भाई के साथ मिलकर 11वीं क्लास के दलित छात्र की लात-घूसों व स्टिक से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया. वो भी महज इसलिए कि घंटों से धूप में बैठे छात्र ने प्यास के मारे प्रिंसिपल की पानी की बोतल से पानी पी लिया था. पता चला है कि आग बबूला प्रिंसिपल ने छात्र को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धक्का देकर कॉलेज से बाहर का रास्ता दिखा दिया. पीड़ित छात्र ने प्रिंसिपल और उसके भाई के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने प्रिंसिपल और उसके भाई के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

अफजलगढ़ क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में सोमवार को छात्रों की फेयरवेल पार्टी चल रही थी. स्कूल स्टाफ ने छात्रों को कई घंटों से धूप में बैठा रखा था. ऐसे में 11वीं क्लास के पढ़ने वाले छात्र को प्यास लगी. बेंच पर कॉलेज के प्रिंसिपल की पानी की बोतल रखी थी. छात्र ने बोतल उठाकर पानी पी लिया था. आरोप है कि कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र कुमार छात्र को पानी पीता देखकर आग बबूला हो गए. प्रिंसिपल ने छात्र को लात मारकर नीचे गिरा दिया. वहीं, प्रिंसिपल के भाई ने भी छात्र की पिटाई करनी शुरू कर दी. इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने स्टिक से छात्र के जिस्म को गहरे जख्म दिए.

इस घटना के बाद गुस्साए पीड़ित छात्र ने प्रिंसिपल और उसके भाई के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही. इस घटना को लेकर एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि छात्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र कुमार व उसके भाई के खिलाफ मार पिटाई और जाति सूचक शब्द के मामले में केस दर्ज कर लिया है. पूरे घटना क्रम की जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में ससुरालीजनों की पिटाई से आहत युवक ने की थी आत्महत्या, पत्नी समेत छह पर मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details