बिजनौरःजनपद के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को 2 बाइकों की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है.
बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव इसलामगढ़ के पास शनिवार की दोपहर 2 बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बढ़ावर क्षेत्र के नफीस और उनके पिता शहरूख की मौके पर ही मौत हो गई. मंडावली थाना क्षेत्र निवासी तहसीन की भी हादसे में मौत हो गई. जबकि एक युवक सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सलीम को बढ़ापुर क्षेत्र की सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां अस्पताल में सलीम की भी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, गांव के लोगों ने बताया कि नफीस की शादी होने वाली थी.