बिजनौर निवासी जमाती कानपुर में पाया गया कोरोना संक्रमित - बिजनौर निवासी जमाती कानपुर में कोरोना पॉजिटिव
बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र निवासी एक जमाती कानपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुआ था. एक दिन घर पर रुकने के बाद काम करने के लिए वापस कानपुर चला गया था.
बिजनौर: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का निवासी एक जमाती भी कानपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उसके घर से 1 किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है. पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है.
दरअसल, चांदपुर थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुआ था. तबलीगी जमात की ओर से धर्म प्रचार करने के मामले में भी जमात में शामिल हुआ था. इसके बाद वह जिले में अपने घर लौटा था और एक दिन घर पर रुकने के बाद काम करने के लिए वापस कानपुर चला गया था.
दिल्ली की निजामुद्दीन में जब सब जमातियों की डिटेल प्रशासन ने ली तो उसमें जिले के चांदपुर का रहने वाला जमाती भी पाया गया. जिसकी जांच कानपुर में की गई. कानपुर में जांच के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जमाती को कानपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिलने के बाद तत्काल व्यक्ति के परिजनों की जांच गई, सभी निगेटिव पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने पूरे घर को सैनेटाइज कर घर के लोगों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी है. साथ ही पुलिस प्रशासन एहतियात के तौर पर जमाती के घर के 1 किलोमीटर के दायरे तक सील कर पैनी नजर बनाए हुए है.