उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: सड़क पर बेवजह निकलने वाले वाहन स्वामियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस - कोरोना वायरस

बिजनौर जिले में 2.0 लॉकडाउन की शुरुआत हो गई है. अब सड़क पर जाने के लिए उन्हीं व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी, जो किसी इमरजेंसी सेवा या सरकार की गाइडलाइन के तहत घर से काम पर निकलेगा.

सड़क पर बेवजह निकलने वालों से सख्ती से निपटेगी बिजनौर पुलिस.
सड़क पर बेवजह निकलने वालों से सख्ती से निपटेगी बिजनौर पुलिस.

By

Published : Apr 15, 2020, 7:49 PM IST

बिजनौर:जिले में 2.0 लॉकडाउन की शुरुआत बुधवार से हो गई है. अब 19 दिन के इस लॉकडाउन में पुलिस सड़क पर निकलने वाले दो पहिया वाहन स्वामियों और चार पहिया वाहन स्वामियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई कर रही है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए, जहां दूसरे चरण में लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ा दी है. तो वहीं आज केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइन जारी कर कुछ प्रमुख चीजो में लोगो को आने जाने की छूट पास द्वारा देने की बात कही है.

इस 19 दिन के लॉकडाउन में बाइक सवार अकेले ही बाइक पर इमरजेंसी सेवा में आ जा सकता हैं. इसी को लेकर जनपद बिजनौर के नजीबाबाद की पुलिस ने आज शहर से गुजर रहे दो पहिया वाहन स्वामियों को सबक सिखाते हुए उनकी पिटाई की और उन्हें लॉकडाउन नियम समझाते हुए जाने दिया.

19 दिन के इस लॉकडाउन को पुलिस द्वारा सख्ती से निपटा जाना है. सड़क पर उन्हीं व्यक्तियों को अब पुलिस द्वारा एलाऊ किया जाएगा, जो कि इमरजेंसी सेवा या सरकार की गाइडलाइन के तहत घर से काम पर निकलेगा.
-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details