उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: 15 अगस्त की तैयारी में जुटा पुलिस-प्रशासन, ड्रोन से इलाकों पर होगी नजर - उत्तर प्रदेश समाचार

जनपद बिजनौर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर पुलिस मुस्तैद है. पुलिस टीम ने नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन की व्यवस्था की है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है.

bijnor police started preparations for 15 august
बिजनौर ड्रोन से निगरानी करती पुलिस

By

Published : Aug 14, 2020, 5:47 PM IST

बिजनौर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में झंडारोहण कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुस्तैद है. बिजनौर पुलिस ने शहर के बाजारों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया. कोविड-19 को लेकर किसी भी संस्थान में सामूहिक तौर से झंडारोहण कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निर्देश जारी किए हैं. कहा गया है कि झंडारोहण कार्यक्रम के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक जगह ज्यादा लोग न शामिल होकर झंडारोहण कार्यक्रम को आयोजित करें.

इस दिशा निर्देश को लेकर पुलिस ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी निजी संस्थान या स्कूल कॉलेजों के द्वारा कोई भी रैली नहीं निकाली जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी जगह पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

पुलिस अधिकारी रमेश चंद शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी जगहों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा कोई भी अप्रिय घटना की जानकारी किसी भी व्यक्ति को मिले तो वह पुलिस को सूचित करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details