बिजनौर:ऋषिकेश AIIMS के सुपरवाइजर के बेटे का शनिवार सुबह अपहरण हो गया था. अपहरणकर्ता ने सुपरवाइजर से 15 लाख की फिरौती मांगी थी. इसको लेकर पुलिस की अलग-अलग टीम विभिन्न क्षेत्रों में अपराधी को पकड़ने में लगी हुई थीं. दोपहर करीब 3:30 बजे मोबाइल सर्विलांस के जरिए अपहरणकर्ता बिजनौर पुलिस के हत्थे चढ़ा गया. बच्चे को धामपुर पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. बता दें कि अपरहणकर्ता ने ऋषिकेश के भट्टोवाला घर से बच्चे का अपहरण किया था.
बिजनौर पुलिस ने ऋषिकेश AIIMS में सुपरवाइजर के अपहृत बच्चे को किया बरामद - ऋषिकेश AIIMS
उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश AIIMS के सुपरवाइजर के बेटे को पुलिस ने अपहरणकर्ता से बरामद कर लिया है. मोबाइल सर्विलांस के जरिए अपहरणकर्ता बिजनौर पुलिस के हत्थे चढ़ा गया.
दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र का है. शनिवार को उत्तराखंड की ऋषिकेश पुलिस ने बिजनौर पुलिस को सूचना दी की एम्स ऋषिकेश में सुपरवाइजर के पद पर तैनात गोपाल कृष्ण के पुत्र भुवनेश कुमार (उम्र 13 वर्ष) कुकरैती निवासी भट्टोवाला कस्बा और थाना ऋषिकेश उत्तराखंड जो आठवीं का छात्र था. वह आज सुबह अपने घर से अचानक से गायब हो गया था. कुछ ही समय के बाद भोला नाम के युवक ने फोन करके गोपालकृष्ण से 15 लाख रूपये की फिरौती मांगी. पीड़ित और अपरहणकर्ता में 13 लाख रूपये में बात तय हुई. जिसके बाद गोपाल कृष्ण की तहरीर पर थाना ऋषिकेश पर मु0अ0सं0 354/21 धारा 364ए भादवि0 बनाम भोला (जो ऋषिकेश में टाईल्स लगाने का कार्य करता है) पंजीकृत किया गया. मोबाईल लोकेशन के आधार पर धामपुर पुलिस ने अपहरण की सूचना जनपद बिजनौर पुलिस को भी दी.
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि सूचना पर क्षेत्राधिकारी धामपुर, एसओजी टीम, प्रभारी निरीक्षक धामपुर पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग पर निकले. इस दौरान फायर स्टेशन के पास रोडबेज बस से अभियुक्त राजन उर्फ भोला कुमार निवासी सरेयावृद्धि टोला पूर्वी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से अपहृत भुवनेश को सकुशल बरामद किया गया. बिजनौर पुलिस ने ऋषिकेश पुलिस को सूचित किया है. अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है.