उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर पुलिस ने की अधजले शव की शिनाख्त, ऋशिकेश का रहने वाला था मृतक राजकुमार गुप्ता - बिजनौर की ख़बर

बिजनौर में पुलिस ने 16 जनवरी को मिले अधजले शव की शिनाख्त कर ली है. ऋषिकेश के रहने वाले राजकुमार गुप्ता के रूप में उसकी शिनाख्त की गयी है.

बिजनौर पुलिस ने की अधजले शव की शिनाख्त, ऋशिकेश का रहने वाला था मृतक राजकुमार
बिजनौर पुलिस ने की अधजले शव की शिनाख्त, ऋशिकेश का रहने वाला था मृतक राजकुमार

By

Published : Jan 24, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 10:53 PM IST

बिजनौरः जिले में 16 जनवरी को मिले अधजले शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. उसकी पहचान ऋषिकेश के रहने वाले राजकुमार गुप्ता के रूप में हुई है. पिछले 16 जनवरी को एक भट्ठे के पास से सड़क किनारे लाश मिली थी. उस समय पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए कड़ी मशक्कत की थी, लेकिन सफल नहीं हुये थे.

ऋशिकेश का रहने वाला था मृतक राजकुमार गुप्ता

अधजले शव की हुई शिनाख्त

दरअसल, पिछले 16 जनवरी को जिले के मंडावर थाना इलाके में एक शख्स की अधजली लाश इनामपुरा भट्ठे के नजदीक सड़क किनारे मिली थी. पुलिस ने शव के शिनाख्त की काफी कोशिश की थी, लेकिन सफलता न मिलने पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह को ऋषिकेश पुलिस से जानकारी मिली कि वो शव राजकुमार गुप्ता का था. जिसकी हत्या का मुकदमा ऋषिकेश के थाने में भी दर्ज था. हालांकि इसका मंडावर थाने में भी शव मिलने के बाद अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. दोनों जिलों की पुलिस ने कोऑर्डिनेट करने इस केस को ऋषिकेश ट्रांसफर कर दिया.

घटना को लेकर एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने कहा कि 16 जनवरी को भट्ठे के पास एक शख्स का अधजला शव मिला था. जांच के बाद पता चला कि मृतक ऋषिकेश का राजकुमार गुप्ता है. जिसकी गुमशुदगी का मामला ऋषिकेश थाने में दर्ज था. मृतक से संबंधित सभी कार्रवाई के कागजात ऋषिकेश पुलिस को सौंप दिये गये हैं. अब ऋषिकेश पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Last Updated : Jan 24, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details