बिजनौर:जनपद के नगीना क्षेत्र में गुरुवार को नगर के अलग-अलग मोहल्लों से पुलिस ने नौ तबलीगी जमातियों और निजामुद्दीन मरकज के पास दुकान करने वाले पांच व्यक्तियों सहित कुल 14 लोगों को नगीना सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण के लिये भर्ती कराया है. नगीना में मिले इन 14 लोगों को परीक्षण के बाद नहटौर सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने फोन पर बताया कि 12 मार्च को निजामुद्दीनमरकज से मोहल्ला शेख सराय के दो, मनिहारी सराय के नौ जमाती लौटे थे. वहीं 21 मार्च को मरकज के पास स्थित करीम होटल गली में मच्छरदानी, टोपी, बिस्तर आदि की दुकान करने वाले पांच व्यक्ति को नगीना वापस आए थे. थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि इन सभी को नगीना सीएचसी पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद धामपुर थाना क्षेत्र के नहटौर सीएचसी में बने क्वारंटाइन वार्ड में भेज दिया गया है.