उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर पुलिस ने 14 लोगों के किया आइसोलेट, निजामुद्दीन मरकज से था संबंध

यूपी के बिजनौर में गुरुवार को पुलिस ने नौ जमातियों और मरकज निजामुद्दीन के पास दुकान करने वाले पांच व्यक्तियों सहित कुल 14 लोगों को आइसोलेट किया है. इससे पहले इन सबका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था.

14 लोगों के किया आइसोलेट
14 लोगों के किया आइसोलेट

By

Published : Apr 9, 2020, 5:21 PM IST

बिजनौर:जनपद के नगीना क्षेत्र में गुरुवार को नगर के अलग-अलग मोहल्लों से पुलिस ने नौ तबलीगी जमातियों और निजामुद्दीन मरकज के पास दुकान करने वाले पांच व्यक्तियों सहित कुल 14 लोगों को नगीना सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण के लिये भर्ती कराया है. नगीना में मिले इन 14 लोगों को परीक्षण के बाद नहटौर सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है.

पुलिस ने 14 लोगों के किया आइसोलेट.

थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने फोन पर बताया कि 12 मार्च को निजामुद्दीनमरकज से मोहल्ला शेख सराय के दो, मनिहारी सराय के नौ जमाती लौटे थे. वहीं 21 मार्च को मरकज के पास स्थित करीम होटल गली में मच्छरदानी, टोपी, बिस्तर आदि की दुकान करने वाले पांच व्यक्ति को नगीना वापस आए थे. थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि इन सभी को नगीना सीएचसी पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद धामपुर थाना क्षेत्र के नहटौर सीएचसी में बने क्वारंटाइन वार्ड में भेज दिया गया है.

नहटौर सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि सभी की थर्मल स्कैनिंग की गई है. फिलहाल सभी स्वस्थ हैं, लेकिन प्रशासन ने इन सभी को हिदायत के तौर पर 14 दिनों के लिये आइसोलेट कर दिया है. पुलिस ने सर्विलांस के द्वारा इन लोगों की लोकेशन से पता लगाया है कि ये सभी निजमुद्दीन जमात और उसके आसपास थे.

इससे पहले भी नगीना में जमात के लोग जामुन वाली मस्जिद में मिल चुके हैं. इनमें आठ विदेशी भी शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव आई है. नगीना क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोग निजमुद्दीन कनेक्शन के मिले हैं. जिले में अभी तक कोरोना से संक्रिमत व्यक्ति या जमाती नहीं मिला है.
-डॉ नवीन कुमार, सीएचसी प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details