उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कमलेश तिवारी हत्याकांड: बिजनौर पुलिस की हिरासत में दोनों मौलाना, पूछताछ जारी

By

Published : Oct 19, 2019, 10:05 PM IST

कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में बिजनौर पुलिस ने दो मौलानाओं को हिरासत में लिया है. एसपी संजीव त्यागी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस हत्याकांड मामले से जुड़े पहलुओं पर दोनों से पूछताछ कर रही है.

दो मौलानाओं को हिरासत में.

बिजनौर: लखनऊ के नाका कोतवाली क्षेत्र में हुई कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में बिजनौर पुलिस ने दो मौलानाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एसपी संजीव त्यागी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में बिजनौर के नामजद दो मौलानाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते एसपी संजीव त्यागी.

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की शुक्रवार को उनके कार्यालय पर हत्या कर दी गई. हत्याकांड को लेकर बिजनौर जनपद के दो मौलानाओं के नाम नाका थाने में साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने थाना कोतवाली देहात के उमरी गांव के मौलाना अनवारुल हक और भनेड़ा गांव के निवासी मुफ्ती नईम काजमी को हिरासत में लिया है.

कमलेश तिवारी हत्याकांड में यह दोनों मौलाना नामजद हैं. इसी नामजदगी को लेकर इन दोनों मौलानाओं को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
- संजीव त्यागी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details