उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पुलिसकर्मी किसानों को प्रदूषण के प्रति कर रहे जागरूक - किसानों के घर जाएगी पुलिस

बिजनौर एसपी ने पुलिसकर्मियों को किसानों के घर-घर जाकर उनको पराली जलाने के नुकसान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया है. लोगों को जागरूक करने के लिए सभी थानों में अभियान चलाया गया है.

etv bharat
पुलिस कर रही किसानों को जागरुक.

By

Published : Nov 9, 2020, 11:52 AM IST

बिजनौर: प्रदेश में पराली जलाने पर रोक और जलाने पर कार्रवाई के बावजूद घटनाएं रुक नहीं रही हैं. प्रदूषण को लेकर पुलिस अब पराली जलाने से होने वाले नुकसान को लेकर जनता को जागरूक करने का अभियान सभी थानों में चला रही है.

दरअसल, खेतों में किसान पराली न जलाएं इसको लेकर एसपी धर्मवीर सिंह ने जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है. जिले के सभी 22 थानों में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी, अन्य पुलिसकर्मियों सहित सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सभी पुलिस के अधिकारी और थाना प्रभारी किसानों के खेत में पहुंचकर पराली न जलाने के लिए लगातार जागरूक कर रहे हैं. इस अभियान के तहत किसानों को समझाया जा रहा है कि खेतों में पराली जलाने से वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. इससे खेत के जीवाश्म भी खत्म हो रहे हैं. साथ ही पशुओं को मिलने वाला चारा भी खत्म हो रहा है.

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि यूपी सरकार की प्राथमिकता है कि वायु प्रदूषण न फैले. इसके लिए किसानों को जागरूक करके पराली न जलाने के लिए किसानों को समझाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिसकर्मी लगातार किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें पराली से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं. वहीं पुलिस के इस अभियान को लेकर किसान काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details