उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः गोली मारकर लिया एक थप्पड़ का बदला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - यूपी की खबरें

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बीती 14 सितंबर को कोल्हू स्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पकड़े गए हत्यारोपी.
पकड़े गए हत्यारोपी.

By

Published : Sep 24, 2021, 7:23 PM IST

बिजनौरःजिले में 14 सितंबर को दिनदहाड़े कोल्हू स्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस छानबीन में पता चला कि रंजिश को लेकर हत्या की गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उधर पुलिस द्वारा इस घटना की जांच पड़ताल की गयी तो पुलिस जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है. पता चला कि हत्यारोपी ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए हत्या की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


बिजनौर थाना कोतवाली शहर के दारा नगर गंज चौकी इलाके के गांव भोगनवाला में 14 तारीख को कोल्हू स्वामी शौकत उर्फ मौसम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिसिया जांच में पता चला कि मृतक शौकत उर्फ मौसम का गांव के जाकिर से कुछ समय पूर्व मामूली सा विवाद हो गया था और मृतक शौकत उर्फ मौसम ने जाकिर के एक थप्पड़ मार दिया था.

हत्या का खुलासा करते एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह.

जाकिर तभी से थप्पड़ का बदला लेने की फिराक में था. बीती 14 सितंबर को जाकिर ने अपने दो अन्य साथियों शाकिर और जावेद के साथ मिलकर शौकत को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों शाकिर व जावेद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे व 5 कारतूस बरामद किये हैं. मुख्य आरोपी जाकिर अभी भी फरार बताया जा रहा है. जाकिर बिजनौर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली कोर्ट में चली गोली, गैंगस्टर गोगी समेत तीन ढेर


इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौसम उर्फ शौकत एक विवाद को लेकर जाकिर को थप्पड़ मार दिया था. इस थप्पड़ का बदला लेने के लिए 14 सितंबर को जाकिर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मौसम और शौकत की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. इस घटना में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटने का मास्टरमाइंड जाकिर अभी फरार है. पुलिस इसे भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details