बिजनौर: सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन-2 घोषित कर दिया है. इस लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले में ऐसे ही एक दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है जो अवैध तरीके से पान मसाला बेच रहा था.
पुलिस ने दुकान को किया सील
मामला नहटौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मालवीयान का है, जहां एक दुकानदार अवैध रूप से पान मसाला, बीड़ी सिगरेट सहित अन्य चीजें बेच रहा था, जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान से दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि कुछ लोग छत के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है.