उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: चाकू घोंप कर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - बिजनौर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नदी कटान को रोकने के लिए बोरी लगाने को लेकर दो युवकों में झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

bijnor
बिजनौर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jun 24, 2020, 4:23 PM IST

बिजनौर: जिले में तीन दिन पहले हत्या का मामला सामने आया था. नदी किनारे टहलने गए एक युवक की गांव के ही दूसरे युवक ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी. इस हत्या को लेकर मृतक के घरवालों ने गांव के युवक अंकुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी. नजीबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नदी किनारे हो रहे कटान को रोकने के लिए बालू की बोरी लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी युवक ने नवनीत नाम के युवक की चाकू घोंप कर हत्या की थी.

बता दें, तीन दिन पहले हुई नवनीत की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी अंकुल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर चाकू को बरामद कर लिया है और आरोपी को जेल भेज दिया है. इस मामले में मृतक के घरवालों ने अवैध खनन का मामला बताते हुए युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया था.

पढ़ें:भारत-चीन तनाव : पूर्वी लद्दाख का जायजा लेकर सेना प्रमुख ने सैनिकों को सराहा

एसपी का आधिकारिक बयान
इस घटना पर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि नवनीत की आरोपी अंकुर से नदी किनारे कटान को रोकने के लिए लगाई जाने वाली बालू की बोरी को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी अंकुल ने नवनीत की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. इस हत्या में आरोपी अंकुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है. यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details