उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: 7 लुटेरे गिरफ्तार, हाईवे पर लूट की वारदात को देते थे अंजाम

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए 7 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक होंडा सिटी कार और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए हैं.

By

Published : Aug 29, 2019, 12:59 PM IST

बिजनौर पुलिस ने 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया.

बिजनौर: अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत किरतपुर पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मालन नदी की नहर के पास से इन सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक होंडा सिटी कार और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए हैं. ये बदमाश दिल्ली सहित आसपास के जनपदों में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

मामले की जानकारी देते एसपी.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • किरतपुर पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए 7 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं.
  • लुटेरों ने बताया कि वह अपनी कार से दिल्ली गाजियाबाद आदि शहरों में बंद मकानों व हाईवे पर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते चले आ रहे हैं.
  • पुलिस ने इनके पास से एक होंडा सिटी कार और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए हैं.
  • ये गैंग लूटा और चोरी किया हुआ सामान गाड़ी में भरकर दिल्ली ले जाकर बेच देते थे.
  • पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details