उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: होली में पुलिस अलर्ट, हुड़दंगाइयों पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर

रंगों का त्योहार होली मंगलवार को देश भर में मनाया जाएगा, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है. वहीं बिजनौर पुलिस भी हुड़दंगाइयों से निपटने के लिए तैयार है.

By

Published : Mar 9, 2020, 2:22 PM IST

etv bharat
पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.

बिजनौर: होली के त्योहार को मद्देनजर पुलिस सतर्क हो गई है. जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने दुकानदारों और शहर के लोगों से त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. साथ ही पुलिस ने संदिग्ध लोगों की चेकिंग भी की.

होली पर हुड़दंग करने वालों को पुलिस ने दी कार्रवाई की चेतावनी

दंगाइयों को जेल भेजने की नसीहत

चांदपुर थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर लव सिरोही ने शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से लोगों के छतों की निगरानी की. पुलिस ने संदिग्ध लोगों के वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ होली में हुड़दंग करने वाले को जेल भेजने की चेतावनी दी.

10 तारीख को क्षेत्र में होली रंग का जुलूस निकलेगा. इसको लेकर सर्तकता बरती जा रही है. साथ ही साथ ड्रोन कैमरे के माध्यम से संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी. अगर कोई भी व्यक्ति उपद्रव या हिंसा करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

-लव सिरोही, इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details