उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर की प्रेम कहानी; लव बर्ड्स को युवकों ने खेत में पकड़ा, पीटा और उठक-बैठक कराई, VIDEO - युवक युवती से कराई उठक बैठक

Bijnor Love Story : मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव का है. पुलिस ने मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चार को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 1:14 PM IST

बिजनौर में प्रेमी युगल को पीटने का वायरल वीडियो.

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में प्रेमी युगल के साथ गांव के कुछ युवकों ने शर्मनाक हरकत की. मामला नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव का है. यहां गन्ने के खेत में एक प्रेमी युगल को पास के ही रहने वाले युवकों ने पकड़ लिया और उनकी गन्ने से पिटाई कर डाली. साथ ही उठक-बैठक कराई. इसका युवकों ने वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो में प्रेमी युगल को पकड़कर गन्ने से पीटते हुए युवक साफ-साफ नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है और दो अभियुक्तों और दो बाल अपचारी को हिरासत में भी लिया है. वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

मामला बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव का है. इस गांव के कुछ युवकों ने गांव के रहने वाला युवक को प्रेमिका के साथ गन्ने के खेत में पकड़ लिया था. युवकों ने प्रेमी युगल से पहले पुलिस की तरह पूछताछ की और बाद में खेत से गन्ना तोड़कर दोनों की पिटाई कर डाली. युवकों ने सारी हदें पार करते हुए दोनों से 50-50 उठक-बैठक भी लगवाई और वीडियो बनाते रहे. बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी. पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट सहित कई संगीन धराओ में मुकदमा दर्ज कर दो बाल अपचारी सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. मामले में एसपी सिटी संजीव वाजपेई का कहना है कि सोशल मीडिया पर युवक युवती की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो का संज्ञान लेकर छह अभियुक्तों पर केस दर्ज कर चार को हिरासत में लिया गया है. बाकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पति से झगड़ घर से निकली महिला को दो युवक बहाने से ले गए अस्पताल, नशीली दवा खिला किया गैंगरेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details