उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर इन बाइक प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत, डीएम और एसपी ने की साइकिल की सवारी - up news

बिजनौर जनपद के लोगों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आज बिजनौर इन बाइक प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. इस शुरुआत से जहां जनपद के सभी लोगों को शहर में काम निपटाने के लिए 100 की संख्या में साइकिल को चलाया गया है. इस साइकिल के माध्यम से लोग साइकिल चलाकर शहर में अन्य अन्य जगह में जाकर अपने काम को निपटा सकते हैं, तो वहीं शहर के भीड़भाड़ इलाकों में साइकिल द्वारा समय से पहुंचकर भीड़ से बचा जा सकता है.

बिजनौर इन बाइक प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत
बिजनौर इन बाइक प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत

By

Published : Mar 9, 2021, 2:23 PM IST

बिजनौर:जिले केडीएम और एसपी ने मंगलवार को साइकिल चलाकर बाइक्स इन बिजनौर प्रोजेक्ट की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के तहत बिजनौर शहर में आने वाले लोगों को काम निपटाने के लिए 1 महीने तक मुफ्त में साइकिल शहर में चलाने के लिए दी जाएगी. इस साइकिल के माध्यम से जहां लोग आसानी से शहर के अंदर भीड़भाड़ से बचकर समय से अपना काम निपटा सकेंगे, तो वहीं यह साइकिलें स्वास्थ्य के लिए भी लोगों के लिए लाभप्रद साबित होंगी. इसी कड़ी में डीएम और एसपी ने 100 साइकिल की शुरुआत बिजनौर शहर में लोगों के चलाने के लिए की है. जिसके लिए 10 पॉइंट बनाए गए हैं. जहां से इन साइकिलों को लेकर किसी भी पॉइंट में जाकर खड़ा किया जा सकता है.

बिजनौर इन बाइक प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत
लोगों को स्वास्थ्य में मिलेगा लाभसाथ ही स्वास्थ्य के प्रति साइकिल बहुत ही उपयोगी है. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लोग जहां साइकिल के प्रति जागरूक होंगे तो वहीं अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत भी होंगे. इस कड़ी में बिजनौर जनपद के डीएम रमाकांत पांडे व एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए साइकिल चलाकर बिजनौर के नागरिकों को जागरूक करने का काम किया है.

डीएम रमाकांत पांडे ने बताया कि कोविड-19 के दौरान काफी मजदूर साइकिल से अपने घर जा रहे थे. प्रदेश सरकार के आदेश पर इन मजदूरों से साइकिल लेकर उनके जाने के लिए व्यवस्था की गई थी. कुछ मजदूरों द्वारा साइकिल वापस ले ली गई थी. जबकि कुछ मजदूरों द्वारा जो दूरदराज के थे उनके कहने पर उनके खातों में साइकिल का मूल्यांकन कर उसका रुपए उनके खातों में भेज दिया गया था. लेकिन कुछ साइकिल यहां पड़ी थी. जिस पर एसडीएम विक्रमादित्य ने इस प्रोजेक्ट के माध्यम से इन साइकिलों को शहर में आम लोगों के चलाने के लिए प्रस्ताव रखा था. इस कार्यक्रम को धरातल पर उतारते हुए आज बिजनौर जिले में 100 साइकिल को 10 पॉइंट पर मुहैया कराया गया है. 1 महीने तक लोग इन साइकिलों को फ्री में लेकर चला सकते हैं और उन्हीं प्वाइंटों पर छोड़कर जा सकते हैं. बाद में इन साइकिलों की रखरखाव वह मेंटेनेंस के लिए 5 रुपये का मामूली शुल्क लोगों से लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details