उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से बिजनौर-हरिद्वार मार्ग बाधित - कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ा

झमाझम बारिश की वजह से कोटावाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने से बिजनौर-हरिद्वार मार्ग पर पानी आ गया है, जिस कारण मार्ग बंद करना पड़ा.

कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ा.

By

Published : Jul 21, 2019, 9:40 PM IST

बिजनौर:पहाड़ों पर हो रही बारिश से एक बार फिर से रविवार को कोटावाली नदी में अचानक से पानी का जलस्तर बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने से बिजनौर-हरिद्वार मार्ग पर पानी आ गया है. जलस्तर बढ़ने पर हरिद्वार जाने का रास्ता बंद कर दिया है. पानी आने के कारण कांवड़िए भी फंस गए है. पुलिस कांवड़ियों को बाया नजीबाबाद के रास्ते से भेज रही है. रास्ता बदलने से कांवड़ियों को लगभग 15 किलोमीटर ज्यादा चलना पड़ रहा है.

कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से बिजनौर-हरिद्वार मार्ग बाधित.

कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ा

  • पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण रपटें पर पानी आने के बाद मंडावली पुलिस को रास्ता बंद करना पड़ा.
  • हरिद्वार जाने के लिए रपटें पर पानी आने के बाद एक मात्र रास्ता भागूवाला से नहर पटरी होकर जाता है.
  • कोटावाली नदी उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड राज्य से जोड़ती है.

नदी में पानी आए हुए 20 से 25 मिनट हो गए हैं. पुलिस ने रास्ता बंद कर आस-पास के लोगों को हटा दिया है.
गौरव कुमार, एनएच कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details