बिजनौरः यूपी पुलिस में फर्जी नियुक्ति दिलाने वाला फर्जी दरोगा पुलिस (Police) के हत्थे चढ़ा है. वह लोगों को गुमराह कर पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग चुका है. फर्जी दारोगा के पास से फर्जी नियुक्ति लेटर बरामद हुए हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
यूपी पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाला फर्जी दारोगा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी सेंटी हलदौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह आसपास के लोगों को पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली से इसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि वह कई लोगों को फर्जी नियुक्ति लेटर देकर उसने लाखों रुपए की ठगी की है. एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस ने सेंटी के पास से फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद किया है. उसने कई लोगों को ठगा है. पुलिस ने यह भी बताया कि यह काफी समय से ठगी को अंजाम दिया है. उसे जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग, चार की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले, छात्रों के साथ टीचर भी लगाएं स्कूल में झाड़ू, तो बुराई नहीं