बिजनौर :जिले के नूरपुर के शहीद नगर में 24 जनवरी काे पिटबुल कुत्ते (Bijnor Dog attack case) ने 6 साल की बच्ची काे जख्मी कर दिया था. कुत्ते (pitbull-attack-on-girl) ने बच्ची के कान में काट लिया था. इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हाे गई थी. घटना उस वक्त हुई थी जब बच्ची स्कूल से घर जा रही थी. परिजनाें ने बच्ची का इलाज कराया था. परिजनाें ने घटना के 5 दिन बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि मालिक कुत्ते के साथ फरार हाे गया है.
शहीद नगर में धरमसिंह, पत्नी रिंकू रानी और बेटी नाव्या (06) के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी अस्करीपुर स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ हैं. धरमसिंह ने बताया कि नाव्या कक्षा एक की छात्रा है. 24 जनवरी की दाेपहर वह स्कूल से छुट्टी के बाद ऑटो रिक्शा से घर आ रही थी. वह घर से थाेड़ी ही दूरी पर ऑटो से उतर कर पैदल आ रही थी. इस दाैरान अमरजीत के पिटबुल कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया. उसके कान काे काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.