घटना के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी संजीव बाजपेई. बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. घटना पिछले साल दिसंबर में हुई थी. घटना के ठीक एक साल बाद युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. युवती के पिता ने अब मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी दो युवकों गिरफ्तार किया है.
वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि युवकों ने एक साल पहले युवती के साथ दुष्कर्म करके अश्लील वीडियो बनाया था. अब किसी कारण के चलते इन्हीं युवकों ने अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला थाना हलदौर के एक गांव का है. पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले में धर्मपुरा गांव के रहने वाले हिरेंदर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है.
जबकि नावेद के खिलाफ वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच इस एंगल पर भी कर रही है कि कहीं इस वीडियों के आधार पर युवती को ब्लैकमेल तो नहीं किया जा रहा था. बरहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि मामला एक साल पुराना है. अब वीडियो को वायरल किया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः प्रेमी से बदला लेने के लिए युवती ने सहेली पर डाला था तेजाब, खौफनाक मंसूबे जानकर हो जांएगे हैरान