उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज शाम बिजनौर से अमरोहा के लिए रवाना होगी कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा, अजय राय बोले- जनता की आवाज दबा रही भाजपा - लोकसभा चुनाव 2024

कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा (Bijnor Congress Yatra ) शनिवार को बिजनौर पहुंची थी. यात्रा शहर के कई इलाकों से होकर गुजरी. यात्रा आज शाम को अमरोहा के लिए रवाना होगी.

बिजनौर से अमरोहा रवाना हुई कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा.
बिजनौर से अमरोहा रवाना हुई कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 12:48 PM IST

बिजनौर से अमरोहा रवाना होगी कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा.

बिजनौर :कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा सहारनपुर से चलकर शनिवार को बिजनौर जिला मुख्यालय पहुंची थी. यह यात्रा रविवार की शाम को बिजनौर के नेहटौर से नूरपुर होते हुए अमरोहा के लिए रवाना हो जाएगी. इस यात्रा का लोगों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया. यात्रा का बिजनौर में रात्रि विश्राम हुआ था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को जोड़ने और आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए इस यात्रा की शुरुआत की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि ये यात्रा किसान मजदूर व सभी वर्ग के लोगों को अपने साथ जोड़ने का काम कर रही है. बिजनौर जिला मुख्यालय में कल अलग-अलग क्षेत्र में यात्रा निकालकर लोगों को जोड़ने का काम किया गया है. यात्रा बिजनौर के शक्ति चौक, जजी चौक, रामलीला मैदान से होकर नेहटौर पहुंची थी. आज यह यात्रा नेहटौर से होते हुए नूरपुर के रास्ते अमरोहा में प्रवेश कर जाएगी. इस यात्रा को हजारों की संख्या में लोगों ने समर्थन देकर इसे सफल बनाने का काम किया है. लोग लगातार इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. यात्रा के माध्यम से किसान व मध्य वर्गीय व अन्य लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बीजेपी सरकार में जनता की आवाजों को दबाया जा रहा है. चाहे वह सांसद निलंबन का मामला हो या वह साक्षी मलिक जैसी खिलाड़ियों के अपमान से जुड़ा मुद्दा हो. वहीं जगह-जगह इस यात्रा को लोग स्वागत कर रहे हैं. यात्रा में शामिल होकर कांग्रेस को अपना समर्थन देते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा पहुंची बिजनौर, अजय राय ने साक्षी मलिक के संन्यास को बताया जाटों का अपमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details