बिजनौर:जनपद में लगभग अब तक सैकड़ों मजदूरों को लाने और भेजने का काम बस द्वारा शुरू किया गया है. दूसरे राज्यों व शहर के फंसे मजदूरों को घर भेजने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को अभी हाल में निर्देश दिया था. इस आदेश के तहत बिजनौर जिला प्रशासन ने आज जनपद में बाहर के सभी मजदूरों को उनके जनपद में भेजने के लिए कवायद शुरू कर दी है.
बिजनौर प्रशासन ने मजदूरों को उनके घर भेजने का काम किया शुरू - बिजनौर प्रशासन समाचार
यूपी के बिजनौर में दूसरे जनपद के फंसे मजदूरों को उनके जनपद भेजा जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों की देख-रेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परीक्षण करने के बाद उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मजदूरों को भेजा और लाया जा रहा है. प्रशासन द्वारा बस अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस को नियुक्त किया गया है, जो इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर रहे हैं. इन मजदूरों को रास्ते में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा खाने-पीने का इंतजाम भी मुहैया कराया गया है.
प्रदेश सरकारों द्वारा प्रशासनिक सेवाओं में लगे अधिकारियों द्वारा लगातार अपने-अपने जिलों में लॉकडाउन के नियमों को पालन कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे कि लॉकडाउन के नियम को लोगों द्वारा तोड़ा ना जा सके.