उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः प्रशासन ने दुबई से लौटे व्यक्ति को किया आइसोलेट - दुबई से लौटे व्यक्ति को किया आइसोलेट

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला प्रशासन ने दुबई से आए एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. साथ ही सुरक्षा के तौर पर उसे 14 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया.

coronavirus.
दुबई से लौटे व्यक्ति को किया आइसोलेट.

By

Published : Apr 9, 2020, 6:43 AM IST

बिजनौरः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां सरकार तमाम कोशिशें कर रही है. वहीं कुछ लोग सरकार के प्रयासों पर पानी फेरने में लगे हुए है. ताजा मामला जिले के मोहल्ला भाटान का है, जहां एक व्यक्ति दुबई से लौट के आया था. मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने युवक को जांच के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. यहां 14 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया गया है.

दुबई से आए व्यक्ति को किया गया आइसोलेट
लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है. साथ ही पुलिस सर्विलांस के माध्यम से उन सभी लोगों पर नजर रख रही है, जो निजामुद्दीन में तबलीगी जमात सहित विदेश से अभी हाल फिलहाल में जनपद आए हैं. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर जिला प्रशासन ने मोहल्ला भाटान में दुबई से वापस आए जकी अहमद को जांच के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. व्यक्ति को 14 दिन के लिए हिदायत के तौर पर प्रशासन ने अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details