उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले, पाकिस्तान अपनी घिनौनी हरकतें करना बंद कर दे

बिजनौर में कमल ज्योति संकल्प अभियान कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने पाकिस्तान को कोसा. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा अगर पाकिस्तान अपनी घिनौनी हरकतें करना बंद कर दे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे का बड़ा बयान

By

Published : Feb 26, 2019, 11:30 PM IST

बिजनौर: प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से कमल ज्योति संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत बिजनौर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने नवलपुर गांव में दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

बीजेपी अध्यक्ष ने पहले मां काली के दर्शन किए. गांव के कार्यक्रम स्थल पर दीप जलाकर केंद्र सरकार द्वारा चल रही योजनाओं के तहत बीजेपी अध्यक्ष ने लाभार्थियों को मिली सहूलियतों के बारे में बताया. इस अवसर पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजीव सिसोदिया और बिजनौर सांसद कुंवर भारतेंद्र भी बीजेपी समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे का बड़ा बयान

महेंद्र नाथ पांडे ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा जो पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई है, इससे अन्य देशों में भारत ने खुद को पुलवामा में शहीद हुए जवानों का बदला लेने योग्य साबित किया है. अब एक नया भारत निखरकर आया है. अब अपने देश पर आतंकियों द्वारा सेना या अन्य किसी पर कारायना हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

भारत की सेना और देश के लोग पाकिस्तान की नापाक हरकतों का उत्तर फौरन देंगे. महेंद्र नाथ पांडे ने एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के शौर्य का अभिनंदन करते हुए कहा कि अगर अब भी यह हरकतें पाकिस्तान ने बंद नहीं की तो उनके समूल खात्मे तक जंग जारी रहेगी. महबूबा मुफ्ती के आतंकवादियों को शह देने के सवाल पर उन्होंने कहां की महबूबा मुफ्ती देश के लोकतांत्रिक राज्य की मुख्यमंत्री और संवैधानिक पद पर रही हैं और जिस तरह की बातें वह करती हैं, वह उन्हें शोभा नहीं देतीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details