उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता के अब्दुल मन्नान खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 74 लाख की संपत्ति ज़ब्त - bijnor latest news

बिजनौर से सपा नेता और नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान की गैंगस्टर एक्ट में 1 करोड़ 74 लाख की सम्पत्ति डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने ज़ब्त कर ली है.

सपा नेता के अब्दुल मन्नान

By

Published : Feb 18, 2022, 10:11 PM IST

बिजनौरःडीएम के आदेश पर बिजनौरपुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने सपा नेता और नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्त की 1 करोड़ 74 लाख सम्पत्ति जब्त की है. चेयरमैन के साथ-साथ उनके भाइयों व पत्नी के नाम के दो प्लॉट और एक शोरूम को कुर्क किया गया है.

किरतपुर नगर पालिका के वर्तमान चेयरमैन और सपा नेता अब्दुल मन्नान की गैंगस्टर एक्ट के मामले में डीएम के आदेश पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने 1 करोड़ 74 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. प्रशासन की टीम ने अब्दुल मन्नान का शोरूम और दो प्लॉट को कुर्क किया है.

बताया जा रहा है कि सपा नेता अब्दुल मन्नान के खिलाफ एक दर्जन से ज़्यादा दर्ज है. इस मामले में सिटी एसपी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह का कहना है कि किरतपुर निवासी अब्दुल मन्नान गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त है. उसके द्वारा अवैध तरीके से गैंग बनाकर अवैध सम्पति अर्जित की गई है. सम्पत्तियों को जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व टीम और पुलिस ने ज़ब्त कर ली है. सम्प्पति की कीमत 1 करोड़ 74 लाख रुपये बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः जेपी नड्डा ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत...

सपा नेता अब्दुल मन्नान का कहना है कि गलत कार्रवाई की गई है. उनके ऊपर जो मुकदमे लगाए गए वो भाजपा नेताओ के दबाव में झूठे मुकदमे लगाए गए हैं. कार्रवाई से पहले उन्हें कोई सूचना पहले से नहीं दी गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details