बिजनौर: तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन - भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन ताजा खबर
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बिजनौर जिले में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तहसील दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा है. साथ ही जल्द से जल्द तेल कीमतों पर अंकुश लगाने की मांग की है.
कन्नौज: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में किसानों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को वापस लेने के लिए एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा है. किसानों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों से किसान बेहाल हैं और खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर जल्द ही बढ़ी कीमतों को वापस नहीं लिया गया तो किसान मजबूर होकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा.
अनलॉक-1 में लगातार हो रहे पेट्रोल और डीजल की वृद्धि को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तहसील दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान किसानों ने बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जल्द से जल्द कम करने की मांग देश के प्रधानमंत्री से मांग की है. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की लगातार कीमत बढ़ने के कारण किसान बेहाल हैं. इस महंगाई के दौर में जहां महामारी ने लोगों के सारे धंधे चौपट कर दिए हैं, तो पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों से किसान खेती करने में असमर्थ है. अगर जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो किसान सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा.
वहीं भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह के खिलाफ लिखे गए मुकदमे को लेकर जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट है. अधिकारियों की ओर से लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.