उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 16, 2019, 3:29 PM IST

ETV Bharat / state

बिजनौरः बैंक कर्मी ने रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बैंक में काम करने वाले फील्ड ऑफिसर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में पड़ा मिला. मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

मामले की जानकारी देते एसपी संजीव त्यागी.

बिजनौरः जिले के नजीबाबाद में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बैंक में काम करने वाले फील्ड ऑफिसर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में पड़ा मिला. मकान मालिक और अन्य बैंक कर्मी ने जब उनसे संपर्क करना चाहा तो फोन नहीं उठा. संपर्क न होने के कारण लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ऑफिसर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में पड़ा मिला.

इसे भी पढ़ें-बागपत: बदमाशों ने ईंट से पीट-पीटकर किसान को उतारा मौत के घाट

फील्ड ऑफिसर की मौत

  • बिहार के बेतिया जिले का रहने वाला चैतन्य भारद्वाज बिजनौर के साहनपुर की स्टेट बैंक शाखा में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात थे.
  • मृतक बैंक कर्मी जिले के नजीबाबाद के आदर्श नगर कॉलोनी में किराये के मकान पर रहता था.
  • सोमवार सुबह जब उससे मकान मालिक ने संपर्क करना चाहा तो बैंक कर्मी ने दरवाजा नहीं खोला.
  • जिसके बाद मकान स्वामी ने उसको फोन किया तो फोन काफी देर तक बजता रहा.
  • कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो बैंक कर्मी का शव बाथरूम में पड़ा हुआ मिला.

बैंक कर्मी चैतन्य के सर में गोली लगी हुई थी और एक पिस्टल मौके पर पड़ी हुई मिली. पुलिस ने बैंक कर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बैंक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच में जुट गई है.
संजीव त्यागी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details