बिजनौर:थाना नहटौर के कासमपुर क्षेत्र में शनिवार को श्मशान में रहने वाले एक बाबा की धारदार हथियार से हत्या (Kinnar killed Baba) कर दी गई. बाबा के साथ रह रहे दूसरे बाबा ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर बाबा की हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी किन्नर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक थाना नहटौर के कासमपुर क्षेत्र में बने श्मशान घाट में भोलेनाथ नाम के बाबा रहते थे. भोलेनाथ बाबा थाना चांदपुर के रहने वाले थे. 3 महीने पहले ही वह महारानी नाम के एक किन्नर के साथ रहने के लिए आए थे. पुरानी रंजिश और श्मशान घाट की जमीन को लेकर दोनों में काफी समय से विवाद चला आ रहा था. आरोप है कि इसी मामले को लेकर महारानी ने शनिवार तड़के भोलेनाथ को शराब पिलाकर धारदार हथियार से मार डाला. हत्या की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, पुलिस ने महारानी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कवायद में जुट गई.