बिजनौर: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक पार्टियां रणनीति बना रही हैं. जैसे-जैसे चुनावी साल नजदीक आ रहा है सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. आजाद समाज पार्टी ने भी चुनाव में भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है. सोमवार को पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर के नेतृत्व में बिजनौर शहर में साइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान चंद्रशेखर ने भाजपा सरकार को प्रदेश से उखाड़ने का एलान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में देश गर्त में जा रहा है.
बीजेपी सरकार में जनता से लूट
चंद्रशेखर आजाद ने वोटरों को लुभाने के लिए नुमाइश ग्राउंड से शक्ति चौराहे तक साइकिल रैली निकाली. इस रैली के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. पुलिस की मौजूदगी में रैली निकालते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को साधने की कोशिश की गई. चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि हाल में ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है. बीजेपी के प्रत्याशी, मंत्रियों और प्रशासन की दम पर धनबल का दुरुपयोग कर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटे जीतने का काम किया है. चंद्रशेखर ने आरोया लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में जनता को लूटा जा रहा है.