बिजनौर : आजाद किसान यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने प्रेस वार्ता कर 12 फरवरी को एक किसानों की महापंचायत करने की घोषणा की है. उन्होंने आजाद किसान यूनियन के साथ पुलिस द्वारा लाठी बरसाई जाने के मामले को लेकर प्रशासन की कार्रवाई को किसान के खिलाफ साजिश बताया है.
बिजनौर : आजाद किसान यूनियन का ऐलान 12 फरवरी को होगी महापंचायत
बिजनौर में आजाद किसान यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने 12 फरवरी को एक किसानों की महापंचायत करने की घोषणा की है. किसान यूनियन अध्यक्ष ने पुलिस द्वारा लाठी बरसाई जाने के मामले को लेकर प्रशासन की कार्रवाई को किसान के खिलाफ साजिश बताया है.
आजाद किसान यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने बताया कि जनपद बिजनौर के किसान लगातार अपने गन्ने के पेमेंट को लेकर जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं. इसी पेमेंट को लेकर कल आजाद किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गन्ना समिति में मीटिंग के बाद कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर डीएम की गाड़ी के सामने आग लगा कर आत्मदाह की कोशिश की थी. इस दौरान जिला प्रशासन ने पानी की बौछार के द्वारा कार्यकर्ताओं को रोका था. उसके बावजूद किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करें उन्हें पीटने का काम किया गया.
इस प्रकरण में किसानों को चोट भी आई थी. बाद में कल रात 11:00 बजे किसानों और जिला प्रशासन में वार्ता और मिल मालिकों द्वारा जल्दी किसानों के बकाया पेमेंट दिलाने की बात पर समझौता होने के बाद आज डेढ़ सौ किसानों के खिलाफ प्रशासन द्वारा मुकदमा लिखा जाना जिला प्रशासन की साजिश को उजागर करता है. इससे किसान अब 12 फरवरी को महापंचायत कर आगे की रणनीति बनायेंगे.