बिजनौर : उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक महिला एएनएम का रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में महिला एएनएम डिलीवरी कराने आए तीमारदारों से 7 से 8 हजार रुपए मांगती नजर आ रही है. एएनएम का यह वीडियो तीमारदारों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस वायरल वीडियो के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक डिप्टी सीएमओ ने महिला एएनएम को सस्पेंड करते हुए पूरे प्रकरण की जांच बैठा दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद महिला एएनएम पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो बिजनौर के कादराबाद के उप स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पर सीमा नाम की एएनएम तैनात है. अपनी पत्नी की यहां डिलीवरी कराने सलाह लेने गए तीमारदार ने ही एएनएम की चोरी से वीडियो बना ली. वायरल वीडियो में सीमा डिलिवरी करने के नाम पर 7 से 8 हजार रुपए की मांग करती नजर आ रही है. मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद वायरल वीडियो पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए, तत्काल प्रभाव से एएनएम को सस्पेंड करने के लिए डिप्टी सीएमओ प्रशासन को आदेश कर दिए है.