उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिलीवरी के नाम पर रुपए मांग रही थी एएनएम, वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड - वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड

बिजनौर जिले के उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक एएनएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एएनएम डिलीवरी कराने के लिए एक शख्श से 7 से 8 हजार रुपयों की मांग करती हुई नजर आ रही है. फिलहाल डीएम के आदेश के बाद एनएम को सस्पेंड कर दिया गया है.

एएनएम का वीडियो वायरल, सस्पेंड
एएनएम का वीडियो वायरल, सस्पेंड

By

Published : Jun 12, 2021, 10:20 PM IST

बिजनौर : उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक महिला एएनएम का रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में महिला एएनएम डिलीवरी कराने आए तीमारदारों से 7 से 8 हजार रुपए मांगती नजर आ रही है. एएनएम का यह वीडियो तीमारदारों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस वायरल वीडियो के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक डिप्टी सीएमओ ने महिला एएनएम को सस्पेंड करते हुए पूरे प्रकरण की जांच बैठा दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद महिला एएनएम पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो बिजनौर के कादराबाद के उप स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पर सीमा नाम की एएनएम तैनात है. अपनी पत्नी की यहां डिलीवरी कराने सलाह लेने गए तीमारदार ने ही एएनएम की चोरी से वीडियो बना ली. वायरल वीडियो में सीमा डिलिवरी करने के नाम पर 7 से 8 हजार रुपए की मांग करती नजर आ रही है. मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद वायरल वीडियो पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए, तत्काल प्रभाव से एएनएम को सस्पेंड करने के लिए डिप्टी सीएमओ प्रशासन को आदेश कर दिए है.

एएनएम सस्पेंड

इसे भी पढे़ं- दिव्यांग भाई-बहन के माता-पिता को कोरोना ने छीना, अब सिस्टम के सामने पड़ रहा रोना

वायरल वीडियो को लेकर एसीएमओ प्रशासन एसके निगम ने बताया कि सोशल मीडिया पर एएनएम का वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details