बिजनौर: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेधावी बालिकाओं को 1 दिन के लिए कई प्रशासनिक पदों पर बैठाया गया. इस मौके पर उपासना सिंह को जिलाधिकारी और आकांक्षा को पुलिस अधीक्षक बनाया गया. 1 दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनी आकांक्षा ने सोमवार को एसपी ऑफिस आए फरियादियों से बातचीत की और कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए. छात्रा एसपी ने एसपी ऑफिस कार्यालय का पुलिस रजिस्टर भी चेक किया.
जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने बताया कि सोमवार को नायिका (मेगा इन्वेंट) राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समस्त प्रशासनिक पदों पर मेधावी बालिकाओं को 1 दिन का सांकेतिक अधिकारी नियुक्त किया गया. डीएम ने बताया कि केपीएस कन्या इंटर कॉलेज की उपासना सिंह को जिलाधिकारी और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिजनौर की आकांक्षा को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
बनना है बड़ा अफसर