उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: 'मिशन शक्ति' को लेकर ADG ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एडीजी अविनाश चंद्र की अगुवाई में एक रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से लोगों को नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया.

adg bareilly awinash chandra
बिजनौर में एडीजी ने निकाला फ्लैग मार्च.

By

Published : Nov 7, 2020, 2:16 AM IST

बिजनौर:मिशन शक्ति अभियान के तहत बिजनौर पुलिस ने शुक्रवार को जनता को जागरूक करने के लिए एडीजी बरेली अविनाश चंद्र की अगुवाई में एक रैली का आयोजन किया. इस रैली के माध्यम से पुलिस ने सभी लोगों को नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी. पूरे शहर भर में रैली के माध्यम से लोगों को मिशन शक्ति से जोड़ने का काम किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों ने शहर के प्रमुख इलाकों में फ्लैग मार्च किया.

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को आत्मनिर्भर व सुरक्षा प्रदान करने के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत नवरात्र के प्रथम दिन किया गया था.

शुक्रवार को इस मिशन के तहत एडीजी बरेली अविनाश चंद्र, एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह और डीएम रमाकांत पांडे की अगुवाई में बिजनौर के प्रमुख चौराहों पर जहां मिशन शक्ति के संकल्प को पूरा करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया. वहीं इस रैली के द्वारा सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने सड़क पर पैदल मार्च करके लोगों को इस मिशन से जोड़ने का काम किया.

मिशन शक्ति के माध्यम से प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा व आत्मनिर्भरता को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. 6 महीने तक चलने वाले इस मिशन के तहत कई कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को महिलाओं के अधिकारों और उनके खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा. इस कार्य में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे.

एडीजी अविनाश चंद्र ने बताया कि, महिला सुरक्षा के अवसर पर शुक्रवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सड़क पर निकल कर रैली के माध्यम से इस मिशन से लोगों को जहां जोड़ने का काम किया है तो वहीं महिला सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details